दर्यापुर/दि.22 – तहसील के किसानों को अब तक भी पिछले साल की फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है. इन किसानों को तत्काल फसल बीमा की राशि उपलब्ध करायी जाए ऐसी मांग युवा सेना उपतहसील प्रमुख नंदू पाटिल निकोले द्बारा शासन से की गई है.
युवा सेना उपतहसील प्रमुख नंदू निकोले ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा कहा कि, मूंग तथा उडद यह फसल खरीफ के सीजन में प्रमुख रुप से ली जाती है. किंतु प्रकृति के कहर की वजह से किसानों के हाथ में दोनो ही फसल नहीं आयी. किसानों ने बडी आशा से फसल बीमा निकाला था जिसमें उन्होंने आशा की थी कि उन्हें फसल बीमा की राशि से मदद होगी किंतु किसानों को अब तक भी बीमा की राशि नहीं दी गई. इन किसानों के अधिकार का पैसा उनके बैंक खातों में जमा किया जाए ऐसी मांग प्रेस विज्ञप्ती द्बारा युवा सेना के उपतहसील प्रमुख नंदू पाटिल ने की.