विदर्भ

खावटी अनुदान की राशि लाभार्थियों के खाते में जमा की जाए

राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे का प्रतिपादन

नगर/दि.13 – आदिवासी खावटी अनुदान योजना का शुभारंभ होने जा रहा है. 2 हजार लाभार्थियों के खातों में राशि 2 हजार व वस्तुओं का वितरण आदिवासियों को किया जाएगा. हमारा केबिनेट मंत्री से आग्रह था कि लाभार्थियों को संपूर्ण अनुदान की राशि डिबीटी प्रणाली से सीधे लाभार्थियों के बैंक के खाते में जमा की जाए ऐसा मेरा व्यक्तिगत मत है और मैनें फाइल पर भी लिखा है ऐसा प्रतिपादन आदिवासी विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने व्यक्त किया.
राज्य के आदिवासी विकास राज्यमंत्री तनपुरे राहुरी तहसील स्थित वांबोरी यहां रास्ते के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे. राज्यमंत्री तनपुरे ने आगे कहा कि दो हजार लाभार्थियोें के खातों में दो हजार रुपए व वस्तुएं अन्न धान्य के रुप में देने की अपेक्षा यह रकम लाभार्थियों के सीधे बैंक के खातों में दी जाती तो अच्छा रहता ऐसा आग्रह भी केबिनेट मंत्रियों से किया गया था यह मेरा व्यक्तिगत मत है ऐसा राज्यमंत्री तनपुरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button