विदर्भ

अनूठे तरीके से मनाई माता-पिता के विवाह की सालगिरह

माधान में जीवन आधार का उपक्रम

* एम्बुलेंस का लोकार्पण
चांदूर बाजार-/ दि.31 जीवन आधार के अध्यक्ष जीवन जवंजाल ने अपने माता-पिता के विवाह की सालगिरह अनूठे तरीके से मनाई. पिता रमेशराव व मां सुरेखा के विवाह की सालगिरह के अवसर पर चलते-फिरते अस्पताल का लोकार्पण किया गया. तहसील के क्षेत्र माधान में बहन-भाई व जीवन आधार सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यह उपक्रम आयोजित किया गया.
जीवन जवंजाल, धीरज जवंजाल व अंजली गाडगे ने जीवन आधार सामाजिक संस्था के माध्यम से सेवा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की हो रही फजीहत को देखते हुए रात-बेरात उपचार की आवश्यकता होने पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं, इसलिए जिस गांव में अपना जन्म हुआ उस स्थान पर मुझे जरूरतमंद, दिव्यांग, अनाथ, बेघर, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार, छोटे बच्चों के लिए घूमता दवाखाना अपने माता-पिता को उपचार होने की आवश्यकता होने पर माधान गांव में अपने माता-पिता के विवाह की सालगिरह निमित्त देंगे, ऐसा निर्णय लिया. इसी कड़ी में माधान गांव में एंबुलेंस का लोकार्पण व सामाजिक संस्था की ओर से वृध्दों को जीवन आधार काठी का वितरण किया गया. जीवन आधार काठी वितरण की शुरूआत यह जनसहभाग के प्रतिदिन एक रूपया अथवा वर्ष में 365 रुपए जनचंदे से गांव देहात के वयोवृध्द दादा-दादी व दिव्यांग व्यक्तियों को दी जाएगी. इस उपक्रम की भी शुरूआत जीवन आधार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जवंजाल व सहसचिव सुयोग गोरले ने की. श्री संत गुलाबराव महाराज संस्थान माधान में संपन्न इस समारोह में संत गाडगे बाबा आश्रम नागरवाड़ी के संचालक बापूसाहब देशमुख, बाबूराव जवंजाल, गणेश पिसे पाटिल, राजेश गाडगे, माधव मोहोड़, जीवन जवंजाल, धीरज जवंजाल, भाष्कर मोहोड़, सुधाकर मोहोड़, कोल्हे गुरुजी, बालासाहब मोहोड़, मनोहर मोहोड़ आदि मान्यवरों सहित गांव के प्रतिष्ठित नागकरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. चांदूर बाजार तहसील के दीन-हीन, दिव्यांग, अनाथ, बेघर, आत्महत्या ग्रस्त किसान परिवार, शालेय विद्यार्थियों के लिए जीवन आधार सामाजिक संस्था के माध्यम से नवजीवन उपक्रम चलाया जाएगा तथा इसमें अपंग व्यक्ति को काठी, वृध्द लोगों को काठी, शालेय विद्यार्थियों को ट्यूशन क्लासेस, उसी प्रकार मरीजों को एंबुलेंस की घरपहुंच सेवा, बेघर नागरिकों को घर का सहारा, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को सहायता, बेरोजगार को रोजगार, ऐसे अनेक उपक्रम जीवन आधार सामाजिक संस्था की ओर से चलाए जाएंगे, ऐसा जीवन आधार के अध्यक्ष जीवन जवंजाल व सहसचिव सुयोग गोरले ने कहा.

 

Related Articles

Back to top button