विदर्भ

बैंक पर प्रतिनिधि भेजने राजनीतिक खेमे में माहोैल गरमाया

जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक चुनाव की सरगर्मी

तिवसा/दि. 5 – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक अमरावती इस बैंक के वर्ष 2021 से 2026 इस समयावधि के लिए चुनकर देने वाले संचालक मंडल के चुनाव की मतदाता सूची करने का कार्यक्रम फिर से घोषित हुआ है और उसके लिए बैंक की सदस्य संस्थाओं ने अपनी अपनी संस्था से प्रतिनिधि भेजने के लिए गतिविधियां तेज कर दी है. तहसील के सहकार क्षेत्र में प्रतिनिधि के रुप में किसे भेजना, इसकी जुगाड में सभी राजनेता लगे है. अपने गुट का प्रतिनिधि भेजा जाना चाहिए, इस कारण सहकार क्षेत्र के राजनीतिक खेमे में माहौल गरमा चुका है.
अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की सभी सदस्य संस्थाओं ने बैंक के चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाता प्रतिनिधियों का प्रस्ताव 25 में 2021 इस समयावधि में मांगा गया था. किंतु कोरोना की पृष्ठभूमि पर लॉकडाउन के चलते घोषित हुआ कार्यक्रम 11 मई 2021 से 25 मई 2021 तक कार्यक्रम स्थगित किया था. फिर से यह मतदाता सूची अंतिम करने का कार्यक्रम 24 जून 2021 से 8 जुलाई 2021 तक शुरु किया गया है. बैंक के सदस्य सहकारी संलग्न संस्था ने प्रतिनिध प्रस्ताव स्थानीय तहसील की उपसहायक, उपनिबंधक के पास भेजने है, ऐसे अनेक प्रस्ताव भेजे गए है. अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव होने जा रहे है. उससे तिवसा तहसील के राजनीतिक लोगों ने अब अपनी नजरे इस चुनाव की ओर मोड ली हेै. तहसील में सहकारी संस्था कुल 76 हैं. इसमें सेवा सहकारी संस्था 36, कर्मचारी पत संस्था 3, अन्य नागरिक पतसंस्था ग्रामीण 6, खरीदी बिक्री संस्था 1, प्राथमिक अन्य फसल पणन संस्था 1, जिनिंग प्रेसिंग संस्था 1, फल व सब्जी संस्था 3, प्राथमिक अन्य खेतीमाल प्रक्रिया संस्था 1, बुलुतेदार संस्था 1, संतरा माग वस्त्रोद्योग-1, विद्यार्थी सहकारी ग्राहक भंडार 4, गृहनिर्माण संस्था ग्रामीण 8, मजूर सहकारी बिगर आदिवासी संस्था 3, पानी इस्तेमाल सहकारी संस्था 1, सुशिक्षित बेरोजगार सहकारी संस्था 3 आदि संस्थाएं है. इनमें से कितनी सदस्य संस्था 8 जुलाई तक उनके प्रतिनिधि के प्रस्ताव सहायक निबंधक के पास पेश कर सकते है, इस पर तहसील के मतदाता संख्या निर्भर रहेगी.

13 अगस्त को प्रसिध्द होगी अंतिम मतदाता सूची

जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 13 अगस्त को प्रसिध्द होगी. उस समय तहसील के कुल मतदाता प्रतिनिधि कितने यह आंकडा सामने आयेगा. कल तिवसा तहसील के लगभग सेवा सहकारी संस्था पर पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के गुट का वर्चस्व है. तहसील के सहकार क्षेत्र के राजनीतिक नेताओं की चुनाव के दौरान क्या भूमिका रहेगी, यह चुनाव के समय ही बतायेगा.

Related Articles

Back to top button