
दर्यापुर/दि.9 – दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को दर्यापुरवासियों ने भी उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया. भारत बंद के दौरान दर्यापुर में सुबह 10 बजे शिवर नाका चौक आकोट रोड यहां विधायक बलवंत वानखडे, तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले, जिप स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, अभिजीत देवके, शेतकरी क्रांति आघाडी के समन्वयक प्रवीण पाटील कावरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण पाटील गावंडे, तहसील अध्यक्ष अनिल पाटील जवलकर, डॉ. अभय गावंडे, शिवसेना के गणेश साखरे, रवि कोरडे, के मार्गदर्शन में निषेध मोर्चा निकाला गया.
उसी प्रकार सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. भारत बंद को शहरवासियों ने व्यापक प्रतिसाद दिया. इस समय जयंत वाकोडे, शुभम शेरेकर, ईश्वर बुंदिले, अनिल बागले, दिलीप चव्हाण, शिवाजी देशमुख, शिवादनंद चव्हाण, जावेद बेग, शशांक धर्माले, बाबासाहब टोले, शहादत खां पठान, सैय्यद इरफान, बबलू कुरैशी, डॉ. अनासाने, पप्पू गावंडे, नमीत हुतके, अनंत भडांगे सहित तहसील कांग्रेस कमेटी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, किसान क्रांति मोर्चा, संंभाजी ब्रिगेड, वंचित बहुजन आघाडी, प्रहार जनशक्ति आदि राजनीति पार्टियों व सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.