विदर्भ

युवराजसिंह का रिकॉर्ड तोडने वाला बल्लेबाज पहुंचा तलेगांव में

तीन दिवसीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए आयी है नेपाल की टीम

* रॉयल टीम के साथ चल रही फे्ंरडशीप मैचेस
वर्धा/दि.11– टी-20 प्रकार में भारतीय बल्लेबाज युवराजसिंह ने सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. युवराजसिंह ने टी-20 मुकाबले में केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोंक दिया था. परंतु नेपाल की टीम के बल्लेबाज दिपेंद्रसिंह ऐरी ने हाल ही में हुई एशियाई क्रीडा स्पर्धा के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट दौरान महज 9 गेंदों में अर्धशतक ठोंककर युवराजसिंह के रिकॉर्ड को तोड दिया. वहीं दिपेंद्रसिंह ऐरी इस समय तलेगांव श्यामजीपंत में मौजूद है. जिन्होंने गत रोज हुए एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 गेंदों पर 36 रन बनाए.
बता दें कि, तीन वनडे मैचों की मैत्रीपूर्ण टूर्नामेंट के लिए नेपाल की टीम तलेगांव पहुंची है. जहां पर गत रोज नेपाल की टीम ने रॉयल संघ के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा था और रॉयल संघ केवल 182 रन ही जुटा पाया. इस मैत्रीपूर्ण टूर्नामेंट का उद्घाटन संदीप काले, रोमी भिंदर व डॉ. नीता अढाउ के हाथों हुआ. वहीं मैच की समाप्ति पश्चात आष्टी के तहसीलदार सचिन कुमावत व डॉ. हेमंत ठाकरे के हाथों विजेता रही. नेपाल टीम का ऑरेंज कैप देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button