महामार्ग पर पेड नहीं लगानेवाले ठेकेदार के बिल रोके
भूतल परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने दी चेतावनी
नागपुर/दि.5 – यहां के महामार्ग का काम करते समय अनेक मर्तबा योग्य पध्दित से पेड नहीं लगाए जाने की शिकायतें मिलती है. करार में समावेश होने पर भी महामार्ग पर पेड नहीं लगानेवाले ठेकेदारों के काम के बिल रोके जाएंगे. इसके अलावा अधूरा काम करनेवाले ठेकेदारों और अधिकिारयों को भी सजा भुगतनी पडेगी. यह चेतावनी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने दी है:. वे झारखंड में 3 हजार 350 करोड रुपयों के कार्यो के भूमिपूजन अवसर पर बोल रहे थे.
काम के स्तर में किसी भी तरह का समझौता सहन नहीं किया जाएगा. उडान पुल का एक्पाइंशन योग्य ढंग से जोडा गया नहीं होने पर फिर से ठेकेदार को वह जोडने पडेगे. पौधे लगाने के कार्यो का ई-टेगिंग व वीडियों रिकाडिंग कर काम का रिकार्ड रखा जाए. कार्यो का स्तर बेहतर नहीं होने पर वह रास्ता उखाड दिया जाएगा और संबंधित ठेकेदार को फिर से काम नहीं दिया जाएगा. ठेकेदारों का रेटगिं किया जा रहा है इस रेटिंग में जो ठेकेदार नीचे रहेगें उनके अंक कम किए जाएगे.