महाराष्ट्रविदर्भ

बहनों का आशीर्वाद मेरे जीवन की सबसे बडी खुशी का पल

रक्षाबंधन कार्यक्रम में विधायक अडसड का कथन

धामणगांव रेलवे/दि.12– रक्षाबंधन निमित्त बहनों ने दिया आशीर्वाद और प्रेम यह मेरे जीवन की सबसे बडी खुशी का पल है. बहनों ने मेरी कलाई पर बांधी राखी के प्रेम और विश्वास का अहसास रखते हुए उत्साह, जिम्मेदारी, और अधिक जोश से काम करने की ऊर्जा मुझे मिली है. यह रेशमी रिश्ता जीवनभर अटूट रहेगा. ये भाई हमेशा हर सुख-दुख में साथ खडा रहेगा, यह आश्वासन विधायक प्रताप अडसड ने दिया.भाजपा महिला आघाडा द्वारा स्थानीय आरोही रिसॉर्ट मेें रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में तहसील की बहनों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. बहनों ने विधायक प्रतापदादा अडसड की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में सामान्य व कृषक परिवार की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी. मंच पर भाजपा महिला आघाडी की जिला उपाध्यक्ष उषा तीनखेडे, तहसील अध्यक्ष वनिता राऊत, रत्नमाला पोल, कलावती साकुरे, शहराध्यक्ष नलिनी मेश्राम, डॉ.अर्चना रोठे, कृष्णा अडसड, सरपंच सत्यभामा कांबले विराजमान थे. स्वागत गीत लोहे, वनिता सोनटक्के ने प्रस्तुत किया. संचालन व आभार प्रदर्शन नलिनी मेश्राम ने किया. कार्यक्रम में दीपाली मानकर, अर्चना गोडबोले, दर्शना ठाकुर, सीमा देवतले, अंजलि जावरकर, रिता बोरगांवकर, ज्योति पाटील, सारिका पनपालिया, सीमा सडमाके, जया किनाक्के उपस्थित थी

Related Articles

Back to top button