अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – यहां की उपज मंडी के नए संचालक मंडल ने 17 मई को मंडी का कामकाज हाथ में लिया है. सभापति का पद जयंत साबले व उपसभापति के रुप में सुरेश राउत ने काम संभालते ही मंडी में अनेक आमूलाग्र बदलाव किए हैं.
इसमें उपज मंडी तथा किसान और व्यापारियों के हित के लिए संचालक मंडल ने कदम बढाए हैं. बाजार समिति के सब्जी का दैनिक बाजार शुल्क नए संचालक मंडल के आने के पूर्व औसतन 2 हजार से 2200 रुपए तक था. नए संचालक मंडल ने सब्जी के अडतिया के साथ चर्चा कर वसूली की प्रणाली बदली है. वर्तमान में दैनिक बाजार शुल्क 5 हजार से 5600 रुपए तक वसूल किया जा रहा है. मार्केट यार्ड के नाले से सटकर स्थित स्वच्छता यह किसान और व्यापारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही थी. अब मंडी में नियमित स्वच्छता, नियमित व रोजनदार कर्मियों को गणवेश अनिवार्य किया गया है. मंडी में दुकान व अन्य काम प्रस्तावित है. इसके लिए आर्किटेक्चर नियुक्त किया है. बिजली की बचत के लिए सौर उर्जा प्रकल्प शुरु करने का मानस भी रहने की जानकारी सभापति जयंत साबले व उपसभापति सुरेश राउत ने दी है.
* किसानों के लिए सुविधा
कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए नि:शुल्क फसल बीमा अर्जी भरने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. यहां किसान अपनी फसलों का नि:शुल्क फसल बीमा निकाल सकते हैं.