विदर्भ

अंजनगांव-परतवाडा मार्गपर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली

अंजनगांव सुर्जी/दि.13 – अंजनगांव-परतवाडा रोड पर पारिख पेट्रोल पंप के पास रहने वाले पॉवर हाउस के कंपाउंड को लगकर अज्ञात लावारिश व्यक्ति की कल सोमवार 12 जुलाई को सुबह 6.30 बजे के दौरान लाश मिली. यह मृत व्यक्ति शराब पिकर सडक के किनारे पडा था. उसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद सडक के किनारे पॉवर हाउस के कंपाउंड में वह गिर पडा और उसकी मौत हो गई. रविंद्र मनोहर रहाटे (धनगरपुरा, पथ्रोट) यह मृत व्यक्ति का नाम है.

Back to top button