विदर्भ

नदी में मिली संतरा व्यापारी की लाश

कर्ज से परेशान होने की चर्चा

वरूड / दि. 19- बेनोडा शहीद थाना क्षेत्र के लोणी निवास संतरा व्यापारी आरिफ खां मोहम्मद खां पठान यह किसी को कहे बगैर घर से निकलने के बाद उनकी लाश हातुर्णा के वर्धा नदी पात्र में मिली. बेनोडा शहीद पुलिस ने
आकस्मिक मृत्यु दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है.
पुलिस सूत्रों ने दी हुयी जानकारी के अनुसार संतरा व्यापारी आरिफ खां मोहम्मद खां पठान (46) यह 16 जून की शाम लोणी गांव में घर से किसी को कुछ भी कहे बगैर चले गये थे. परिजनों ने उन्हें सर्वत्र खोजने के बावजूद कहीं नहीं दिखे. इसलिए 17 जून को दोपहर में परिजनों ने बेनोडा शहीद थाने में शिकायत दर्ज की. उन्हें खोजते हुये 17 जून की रात में हातुर्णा के वर्धा नदी पात्र में मरामाय मंदिर के पीछे एक लाश पानी में तैरती दिख रही है, ऐसी जानकारी बेनोडा शहीद पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला तब लाश आरिफ खां मोहम्मद खां पठान की है, इस बात की पुष्टि हुयी. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए वरुड़ ग्रामीण अस्पताल भेजा. उन्होंने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की चर्चा घटनास्थल पर थी.

 

 

Related Articles

Back to top button