विदर्भ

30 हजार रूपयों की रिश्वत स्विकारते कामगार अधिकारी व उसके चालक को रंगेहाथ दबोचा़

नागपुर एसीबी की टिम करवाई

वर्धा दी ८– छात्रवृत्ती मंजूर करने के लिये 30 हजार रूपयों की रिश्वत स्विकारते मजदूर अधिकारी व उसके चालक को रंगेहाथ दबोचा़ उक्त कार्रवाई को नागपुर एसीबी की टिम ने शाम 5 बजे स्थानीय कामगार अधिकारी कार्यालय में अंजाम दिया़ रिश्वत राशी स्विकारनेवाले चालक को भी हिरासत में लिया गया़ उक्त कार्रवाई से सर्वत्र खलबली मची हुई है.
बता दे कि, वर्धा निवासी व्यक्ती के दो पुत्रों को योजना में छात्रवृत्ति दिलाने के ऐवज में मजदूर अधिकारी पवनकुमार धर्मा चव्हाण (33) ने रिश्वत की मांग की थी़ इस काम के लिए 30 हजार रुपए देने की बात पक्की हुई़ इस संबंध में संबंधीत ने नागपुर एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी़ मामले की पुष्टी होने से तय समय पर जाल बिछाया गया़ मंगलवार की शाम 5 बजे मजदूर अधिकारी के चालक ने रिश्वत की राशी स्विकारते ही एसीबी की टिम ने छापा बोल दिया़ पुछताछ करने पर उक्त राशी मजदूर अधिकारी के कहने पर स्विकारे जाने की बात स्पष्ट होते ही उसे हिरासत में लिया गया.
पश्चात मजदूर अधिकारी अमरावती स्थित हिंदुस्थान कालोनी निवासी पवनकुमार धर्मा चव्हाण (33) व चालक नागपुर के केजीएन सोसाईटी निवासी पवन बालचंद्र अंबादे (38) को रामनगर थाने में लाया गया़ जहां देररात तक पुछताछ चल रही थी़ उक्त कार्रवाई को नागपुर एसीबी के पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, कर्मचारी श्रीकांत गोतमारे, अशोक बैस, योगेंद्र चौधरी, राजेश बन्सोड, शालीनी जांभुलकर ने अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button