विदर्भ

आरटीओ अधिकारी पर अचानक नहीं चली थी गोली, चलाई गई थी

जांच में उजागर हुआ मामला

नागपुर/दि.13– बजाज नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले आरटीओ के मोटर वाहन निरीक्षक संकेत गायकवाड के पैर में बंदूक की गोली लगी थी और यह गोली बाये पैर से आरपार निकलते हुए दाहिने पैर में जाकर घस गई थी. 5 मई 2022 को घटित इस मामले में दावा किया गया था कि, संकेत गायकवाड ड्यूटी पर जाने के लिए अपना यूनिफार्म पहन रहे थे, तभी उनके पांव के नीचे से चूहा गुजरा, तो हडबडी में उनकी सर्विस रिवॉल्वर नीचे गिर पडी, जिससे में गोली चल गई थी. लेकिन पुलिस की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ है. साथ ही यह अंदेशा जताया जा रहा है कि, संभवत: सर्विस रिवॉल्वर नीचे गिरने की वजह से गोली अपने आप नहीं चली थी, बल्कि संकेत गायकवाड पर गोली चलाई गई थी. ऐसे में अब यह सवाल उपस्थित हुआ है कि, क्या किसी ने संकेत गायकवाड की हत्या करने का प्रयास किया था और क्या किसी डर की वजह से खूद संकेत गायकवाड इस बात को छिपा रहे है.

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले एक महिला अधिकारी ने आरटीओ के एक बडे अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने हेतु शिकायत दी थी. उस मामले के तार भी इस घटना से जुडे रहने की चर्चा आरटीओ के अधिकारियों व कर्मचारियों में चल रही है. वहीं इस बारे मेें नागपुर शहर अपराध शाखा के पीआई सुहास चौधरी ने मोबाइल पर संपर्क किये जाने पर बताया कि, इस घटना को लेकर बजाज नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज है तथा अपराध शाखा द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि, गोली अपने आप नहीं चली थी, बल्कि चलाई गई थी. वहीं बजाज नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ने इस मामले में बात करना टाल दिया.

Related Articles

Back to top button