गडचिरोली/दि. 1– जिले के चामोर्शी तहसील के घाट के पास निकतवाडा गांव से 2 किलोमीटर दूरी पर चलती बस को आग लग गई. यह घटना शुक्रवार 1 जनवरी को सुबह 6 बजे के दौरान मुलचेरा से घोट के दौरान जंगल में घटित हुई. चालक-वाहक की सतर्कता से बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के मुताबिक गडचिरोली डिपो की एमएच 07-सी-9316 क्रमांक की बस मुलचेरा में गुरुवार को मुक्काम पर थी. यह बस शुक्रवार को सुबह 6 बजे मुलचेरा से घोट-चामोर्शी-भाडभीडी मार्ग से गढचिरोली के लिए रवाना हुई. घोट से 3 किलोमीटर दुरी पर जंगल में बस को अचानक आग लग गई. इस घटना की तत्काल चालक और वाहक ने यात्रियों को सूचना दी. पश्चात बस के सभी 8 यात्री निचे उतर गए. चालक प्रदीप मडावी और वाहक लोकेश भांडेकर ने जांच की तब बैटरी में शार्टसर्कीट होने से आग लगी दिखाई दी. चालक और वाहक ने पेडों की टहनियां हाथ में लेकर आग बुझाई. गडचिरोली और अहेरी डिपो में नई बस उपलब्ध नहीं हुई है. पुरानी बसों को ही जिले में चलाया जा रहा है. इस कारण अनेक बार बसेस सडकों पर ही बंद पड जाती है अथवा आग लगने जैसी घटना घटित होती है.