
* गोंदिया जिले के सडक अर्जुनी तहसील के राष्ट्रीय महामार्ग की घटना
गोंदिया/दि.23– छत्तीसगढ राज्य के रायपुर से हैदराबाद जाने वाली एक वातानुकूलित स्लीपर ट्रैवल्स को रायपुर से नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर मंगलवार 22 अप्रैल की रात 9.30 बजे के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. वाहन चालक को आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रैवल्स को उसने रोक दिया और सभी यात्रियों को नीचे उतारा. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. लेकिन जान हथेली पर लेकर गडबडी में बस से नीचे उतरे. अनेक यात्रियों के चार्जिंग में लगे मोबाइल और सामान सहित बैग बस में ही रहने से ट्रैवल्स को लगी आग में सारा सामान जलकर राख हो गया. यह घटना गोंदिया जिले के सडक अर्जुनी तहसील से गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 के फुटाला-सौंदल ग्राम के उडानपुल के सर्विस रोड पर घटित हुई.
ट्रैवल्स चालक कुमार गिरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संबंधित वातानुकूलित बस छत्तीसगढ राज्य के कांकेर रोडवेज कंपनी की है. आग लगी तब वाहन में 23 यात्री बैठे थे. यह ट्रैवल्स रायपुर से हैदराबाद जा रही थी. ऐसे मेें बस में आग लगने का पता चलते ही तत्काल खाली जगह देखकर बस को रोक दिया गया और यात्रियों को बस के नीचे उतारा गया. इस सतर्कता के कारण कोई जीवित हानि नहीं हुई. लेकिन यात्रियों का पूरा सामान जलकर राख हो गया. जली हुई ट्रैवल्स बस का नंबर सीजी-04/एनए-7776 है. इन सभी यात्रियों को मार्ग से चलने वाली दूसरी ट्रैवल्स बस में बिठाकर हैदराबाद रवाना किया गया. चालक गिरी ने आगे कहा कि, फिलहाल ग्रीष्मकाल के दिन है और तापमान भी काफी बढ गया है. मंगलवार को बस पूरा दिन धूप में दौडी रहने से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. यह आग ट्रैवल्स के पीछे से लगी थी. इस कारण यात्रियों को बस में से सकुशल निकलने समय मिला.
* आग लगते ही टायर फूटे
ट्रैवल्स बस में सफर करने वाले रायपुर निवासी तानेश्वरी साहू, कुणतीबेन पटेल, अवधेशकुमार दीक्षित, आरिफ शेख नामक यात्रियों ने कहा कि, ट्रैवल्स बस मे ंआग लगने के बाद बस के टायर फूटने से बडा विस्फोट हुआ. ऐसे में भयभीत अवस्था में बस से नीचे उतरने की गडबड में उनकी बैग और चार्जिंग पर लगे मोबाइल ट्रैवल्स बस के साथ जले गये. इस आग को बुजाने के लिए साकोली नगर परिषद व सडक अर्जुनी नगर पंचायत के दो अग्निशमन वाहन घटनास्थल पहुंचे और दो घंटे बाद आग को काबू में किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार के निरीक्षक अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गये थे. रात 11 बजे आग को काबू में किया गया. पश्चात क्रेन की सहायता से बस को वहां से हटाया गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.