विदर्भ

हादसे में कार के दो टूकडे, तीन महिलाओं की मौत

चालक सहित महिला गंभीर जख्मी

नागपुर/दि.12 – दुपहिया चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार चालक का स्टेअरिंग पर से नियंत्रण छुट गया और कार अनियंत्रित होकर छोटे पुल की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के दो टूकडे हो गए. कार में सवाल तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि कार चालक व एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए है. मृतकों में एक महिला कलमेश्वर शहर की रहने वाली बताई गई है. यह हादसा नागपुर-छिंदवाडा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 547 पर सौंसर (छिंदवाडा जिला, मध्यप्रदेश) के पास शुक्रवार की शाम 5 बजे हुआ.
मृतकों में प्रिया सचिन जयस्वाल (32, कलमेश्वर), रोशनी अनुप जयस्वाल (30) व माधुरी अंगद जयस्वाल (36 दोनों निवासी सौंसर) वहीं संचित प्रेम जयस्वाल व निलम संचित जयस्वाल (दोनों नागपुर निवासी) घायल है. मध्यप्रदेश के रामाकोना में जयस्वाल के रिश्तेदारों की शादी होने से सभी लोग शादी समारोह के लिए गए थे. शादी समारोह में सहभागी होने से पूर्व उनकों तैयारियां करने के लिए वे एमएच 31/एफआर-3314 नंबर की कार से सौंसर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे.यहां से वे शादी के लिए रामाकोना जाने वाले थे. इसी दरमियान सौंसर के ड्रिम लैंड सिटी के सामने दुपहिया चालक को बचाने के प्रयास में संचित का कार पर से नियंत्रण छुट गया और तेज रफ्तार कार पुल की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के दो टूकडे हो गए. हादसे में प्रिया, रोशनी व माधुरी तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि संचित व निलम दोनों गंभीर रुप से घायल हुए है. तीनों मृत महिलाएं कार की पिछली सीट पर बैठी थी.

Related Articles

Back to top button