विदर्भ

राज्य में ५० ड्रॉयविंग केंद्रो के लिए केंद्र सरकार देगी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

नागपुर प्रतिनिधि/दि.६ – देश में २२ लाख ड्रॉयवरों की कमतरता है. नागपुर जिले के गोधनी यहां मंजूर इंस्ट्टियूट ऑफ ड्रॉयविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च केंद्र स्थापन करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने आवश्यक सहकार्य किया है. तथा संपूर्ण राज्यभर में ५० ड्रॉयविंग स्कूल स्थापन करने के लिए भी केंद्र सरकार मंजूरी देगी ऐसी घोषणा केंद्रीय रास्ते यातायात व केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने की.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर यहां प्रादेशिक परिवहन कार्यालय तथा नागपुर पूर्व के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की नई इमारत के लोकार्पण समारोह में बतौर उद्घाटक के रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में नागपुर के पालकमंत्री डॉ. नितिन राउत, राज्य के पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार, राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे, कृपाल तुमाने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button