विदर्भ

भिलाई से शहर को रोजाना मिलेगा १५ टन ऑक्सिजन

नागपुर/दि.१२ – जिले में तेजी से बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सिजन का निर्माण बढा दिया गया है. जिले में हर दिन ११५ टन ऑक्सिजन का निर्माण किया जा रहा है. बंद पडे दो और प्लाँटो को शुरु करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मंजूरी दे दी गई है.

जिला प्रशासन की विनती पर भिलाई स्टील प्लाँट में भी रोजाना १५ टन ऑक्सिजन देने को मंजूरी दी है. प्रशासन का कहना है कि जांच बढाने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ गया है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ९५०५ हो गया था. इसमें ६००० लोग ठिक हो चुके है. जिले में फिलहाल रोजाना ११५ टन ऑक्सिजन का निर्माण हो रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बंद पडे दो प्लाँट को ऑक्सिजन निर्माण करने की मंजूरी दे दी गई है. यहां से रोजाना १० टन ऑक्सिजन प्राप्त होगा, इसके अलावा भिलाई स्टील प्लाँट से भी हर दिन १५ टन ऑक्सिजन मिलेगा.

Related Articles

Back to top button