नागपुर प्रतिनिधि/दि.२३ – विगत कुछ दिनों पूर्व तक शहर में बदरीला वातावरण था. जिसके कारण तापमान में वृध्दि हुई थी. किंतु शनिवार से इसमें परिवर्तन होने लगा है. सूखे वातावरण के कारण हवा में ओले आ गये है और ठंड वापस लौट गई हैे. घर में अब पंखे की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही हैे. गरम कपड़े बाहर निकलने लगे है.विगत २४ घंटे में शहर का न्यूनतम तापमान में लगभग ६.४ डिग्री की कमी आयी हैे रविवार को पारा १३.८ डिग्री पर आ गया है.
मध्यांतर में ठंड लापता हो गई थी व शहर में बदरीला वातावरण हो गया था. लगातार दो दिन हुई बारिश से शहर का तापमान २१ डिग्री तक पहुंच गया था. किंतु शनिवार से इसमें परिवर्तन होने लगा है. आकाश खुला हो गया है. वातावरण सूखा हो गया है. शहर में विगत ४८ घंटे में ७.८ अंश की घट हुई है. इस दौरान विदर्भ में गोंदिया में सबसे कम ११.६ इतना न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. अगले दो दिनों में शहर का तापमान २ डिग्री कम हो सकता है. ऐसा अनुमान प्रादेशिक मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.