दर्यापुर/दि. २५– आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय दर्यापुर तथा जिला क्रीडा अधिकारी अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में १४ से २४ अप्रैल दौरान ग्रीष्मकालीन कला, क्रीडा व सांसकृतिक शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का समापन सोमवार २४ अप्रैल को हुआ. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे ने की. इस अवसर पर शाला समिति सदस्य प्रा. पंजाबराव म्हाला, अच्युतराव देशमख, शिवाजी शिक्षण संस्था की आजीवन सदस्य निर्मला चौखंडे आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे. सर्वप्रथम भाऊसाहब की पूर्णाकृति की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर प्रस्तावना मुख्याध्यापक गौरखेडे ने रखी. पश्चात शिविरार्थियों ने रोमांचक करतब प्रस्तुत किए. प्रत्येग विभाग से तीन उत्कृष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को नवाजा गया. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए. पश्चात निर्मला चौखंडे का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. शिविर के माध्यम से छात्रों को उत्तम संस्कार मिले, मैदान पर खेलने उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ उनके कलागुणों को बढ़ावा मिलने के उद्देश यह शिविर आयोजित किया गया था. शिविर सफल होने से हमारा उद्देश्य सफल हुआ, यह बात छात्रों द्वारा प्रस्तुत रोमांचक करतब से दिखाई दी, यह गौरवपूर्ण कथन प्राचार्य केशवराव गावंडे ने किया. कार्यक्रम में उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, वरिष्ठ अध्यापिका सुचेता बोचे, सचिन टाले उपस्थित थे. शिविर व प्रशिक्षण की व्यवस्था उमा बुंदेले, अनिल भारसाकले, सचिन खांडे ने की. तथा नाश्ता और आहार की व्यवस्था सतिश राऊत, नीलेश रामेकर ने की. कार्यक्रम का संचालन डी.बी.ठाकरे तथा आभार प्रदर्शन अनिल भारसाकले ने किया.