वंचित की ओर से कांग्रेस को गठबंधन का प्रस्ताव नहीं आया
आंबेडकर बहुजन मतदाताओं की दिशाभूल न करें
* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा
नागपुर / दि.23- वंचित बहुजन आघाडी व्दारा कांग्रेस को गठबंधन के संदर्भ में किसी प्रकार का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ ना ही गठबंधन को लेकर चर्चा की गई. आंबेकर जैसे जवाबदार नेता झूठ बोलकर बहुजन मतदाताओं की दिशाभूल कर रहे है यह योग्य नहीं है. प्रकाश आंबेडकर मतदाताओं की दिशाभूल न करे ऐसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को स्पष्ट किया. प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि एड. प्रकाश आंबेडकर ने वंचित बहुजन आघाडी और कांग्रेस गठबंधन का प्रस्ताव दिया था. किंतु प्रस्ताव को कांग्रेस व्दारा प्रतिसाद नहीं दिया गया. इस पर अब स्वयं के बल पर चुनाव लडने का निर्णय वंचित आघाडी व्दारा लिया गया ऐसा दावा किया गया था.
वंचित आघाडी के प्रकाश आंबेडकर व्दारा किए गए दावे को पत्रकार परिषद में नाना पटोले ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को गठबंधन के संदर्भ में वंचित आघाडी व्दारा किसी प्रकार का प्रस्ताव आया ही नहीं केवल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिक व भ्रमाक खबरें फैलाने की साजीश वंचित आघाडी व्दारा की जा रही है यह योग्य नहीं है. चर्चा के लिए सभी दरवाजे खुले है ऐसा उन्होंने पत्रकार परिषद में स्पष्ट किया.
भाजपा में गए वापस लौट रहे कांग्रेस में
भाजपा ने नागपुर शहर को आर्थिक बोझ के नीचे दबाने का काम किया है. यह बात ध्यान में आते ही अब भाजपा में गए कांग्रेस में वापस लौट रहे है. देश में परिवर्तन लाने का काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है हम कांगे्रस के साथ है ऐसा चंद्रशेखर राव ने कहा. कल उनकी मुलाकात नहीं हो सकी किंतु जल्द ही उनसे मुलाकात की जाएगी ऐसा भी प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष नाना पटोले ने स्पष्ट किया.
एसटी कर्मचारियों को भाजपा ने उकसाया
एसटी कामगारों व्दारा अपनी मांगो को लेकर हडताल की जा रही है. जिसका फायदा उठाकर भाजपा ने एसटी कर्मचारियों को उकसाया और उनका साथ भी छोड दिया. आज इन एसटी कामगारों के परिवारों की दुर्दशा हो रही है इस पर सकारात्मक रास्ता निकाला जाना चाहिए ऐसी मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी. ऐसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा.