वंचित आघाड़ी के नगरसेवक का कांग्रेस पार्टी को समर्थन
तिवसा/दि.10 – नगर पंचायत चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी ने प्रभाग क्र. 3 से कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित कर नगर पंचायत में जीत हासिल कर यहां की प्रस्थापित पार्टी को झटका दिया था. माात्र अध्यक्ष पद के चुनाव घोषित होने के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी के नगरसेवक कांग्रेस गुट में समाविष्ट किए गए हैं.
तिवसा नगरपंचायत चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से अनुसूचित जमाति के प्रभाग के आरक्षित प्रभाग से माधुरी पुसाम चुनकर आयी थी. वहीं 12 नगरसेवक कांग्रेस पार्टी के हैं. आगामी राजनीतिक दिशा व दो स्वीकृत सदस्यों के लिए आवश्यक वोटों का कोटा तो भावी आरक्षण अनु. जमाति के होने पर वहीं नगर पंचायत के एक सभासद पद आदि बातों का विचार ककर कांग्रेस व वंचित आघाड़ी में समझौता होने की चर्चा है. वहीं वंचित की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर ही गठबंधन का निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही है. कुल मिलाकर राजनीति में कुछ भी हो सकता है. चुनाव के दरीमियान कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर वंचित की ओर से अत्यंत निचले दर्जे के हीन आरोप लगाये गए थे. अब मात्र किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ समझौता किया, ऐसा विरोधी सूर भी कुछ वंचित आघाड़ी के कार्यकर्ताओं में सुनाई देने की चर्चा है.