विदर्भ

दंपति ने की युवक की हत्या

धंतोली की घटना, 4 गिरफ्तार

नागपुर /दि.16– पुरानी दुश्मनी के चलते एक दंपति और उसके रिश्तेदारों ने तीक्ष्ण हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना धंतोली पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर तकीया मैदान में घटित हुई. मृतक युवक का नाम करण उर्फ लकी राजेश नायकर (22) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दंपति सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपियों के नाम कुणाल राऊत (33), उसकी पत्नी काजल राऊत (28), रिश्तेदार योगेश कोवे (30) और रुपेश वाघाडे (22) है. करण और कुणाल के खिलाफ जुगार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह से कुणाल और करण के बीच विवाद शुरु था. मंगलवार की रात करण मैदान में अपने दोस्त दादू यादव के साथ अलाव कर बैठा हुआ था. कुछ देर के बाद कुणाल, रुपेश, योगेश वहां पहुंचे. तब करण और उनके बीच विवाद हो गया. इसी दौरान काजल भी वहां पहुंची. चारों ने करण के साथ मारपीट शुरु कर दी. कुणाल ने चाकू से करण के शरीर पर वार किए. इस हमले में करण गंभीर रुप से घायल होकर नीचे गिर पडा. जानकारी मिलते ही धंतोली पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर पुलिस ने करण को अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

* मामला दर्ज होते ही पिता की हुई थी मृत्यु
करीबन एक से डेढ वर्ष पूर्व करण के खिलाफ धंतोली थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. इसमें कुणाल का हाथ था. करण के खिलाफ मामला दर्ज होते ही आधे घंटे में उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. कुणाल के कारण ही पिता की मृत्यु हुई, ऐसा करण समझता था. इसी कारण से उनमें विवाद होने लगा. मामूली कारण से विवाद बढता गया था, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी. जादूटोना के संदेह में भी यह हत्याकांड घटित होने की चर्चा है.

Back to top button