विदर्भ

आठ माह के बच्चे का अपहरण करने वाली निकली पडोस की ही दम्पति

केवल 5 घंटे में पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

नागपुर/ दि.12 – कलमना पुलिस थाना क्षेत्र के डिप्टी सिंग्नल परिसर से अपहरण किये गए आठ माह के बच्चे को केवल 5 घंटे में आजाद कराने में पुलिस को सफलता मिली है. गुरुवार की रात पुलिस ने युध्दस्तर पर तहकीकात कर बच्चे को खोज निकाला. पडोस में रहने वाली दम्पति ने ही उसका अपहरण किया था. उसके पीछे बच्चे चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का समावेश होने की बात सामने आयी है.
गुरुवार का डिप्टी सिंग्नल परिसर से राजकुमारी राजू निसार नामक आठ माह की बच्ची का अपहरण किया. परिसर में और परिचित लोगों के यहा खोज की गई, परंतु कई पता नहीं चला, इसलिए उस बच्ची की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलमना पुलिस थाने पहुंचे. विभिन्न दल तैयार कर तहकीकात शुरु की गई. परिसर के नागरिकों ने दी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पडोस में रहने वाले योगेंद्र व गिता प्रजापति की खोज शुरु की गई. लोगों से मिली जानकारी, खबरचियों का जाल, गुप्तचर यंत्रणा और इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलंस के माध्यम से खोज निकाला. दोनों ने उस बालिका को इंदोरा के एक दम्पति को ढाई लाख में बच्ची बेच दी, यह बात सामने आयी. पुलिस ने इंदोरा से तडके 3 बजे बालिका को आजाद कराया. इस मामले में पुलिस ने फरजान उर्फ असार कुरैशी (40, कुंदनलाल गुप्ता नगर), सीमा परवीन अब्दुल रौफ अन्सारी (38, विनोभा भावे नगर), ऑटो चालक बादल मडके (35, पाचपावली), सचिन रमेश पाटील (45, जरिपटका) इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Related Articles

Back to top button