
नागपुर/दि. 7- सर्वोच्च न्यायालय ने स्वराज्य संस्था के चुनाव लेने का निर्णय लिया है. विगत 3 वर्षो से हम सभी इसी बात की राह देख रहे थे. यह निर्णय लोकशाही व्यवस्था को मजबूत बनानेवाला है. ऐसी प्रतिक्रिया राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी.
महाराष्ट्र स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव अब होंगे. कार्यकर्ताओं का हक्क सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें दे दिया है. यह बहुत खुशी की बात है. न्यायदान के लिए प्रसिध्द पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जन्मस्थान चौंडी में आज महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल है. इस पावन भूमि पर यह निर्णय हुआ. मैं न्यायालय का हार्दिक स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प किया है. हम विकास के मामले में महाराष्ट्र आगे ले जा रहे है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विकसित महाराष्ट्र का सुकाणु हाथ में लिया है. इस चुनाव के कारण विकसित महाराष्ट्र को गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कानून पंडित से सलाह मशवरा किया है. आज उसे सफलता मिली है. विगत सप्ताह में जाति निहाय जनगणना करने का बडा निर्णय केन्द्र सरकार ने लिया. आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं के है. उनके चेहरे पर खुशी की लहर है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामना देता हूॅ. ऐसी प्रतिक्रिया बावनकुले ने व्यक्त की.