विदर्भ

राज्य की सात जिला बैंकों के चुनाव का बजा बिगुल

नए साल के आखिर में शुरु होगी चुनावी प्रक्रिया

कोल्हापुर/दि.31 – उच्च व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के पश्चात राज्य की 38 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया 4 जनवरी को राज्य सरकारी चुनाव प्राधिकरण की ओर से शुरु की जाएगी. जिसमे बीड, औरंगाबाद, परभणी, नांदेड, अहमदनगर, गडचिरोली व अकोला इन सात जिला सहकारी बैंको का समावेश है. राज्य शासन द्वारा 27 जनवरी 2020 को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. मार्च 2020 तक कार्यकाल बढा दिया गया था.
फिर भी जब तक कोरोना का संक्रमण शुरु रहने की वजह से तीन महीने कार्यकाल बढा दिया गया था. कार्यकाल बढाते समय उच्च व सर्वोच्च न्यायालय ने जिन संस्थाओं के चुनाव लिए जाने के आदेश दिए थे उन्हें छोड दिया गया था, और न्यायालय ने कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव स्थगित कर दिए थे. किंतु वातावरण धीरे-धीरे सामान्य होने की वजह से चुनावी प्रक्रिया शुरु करने की हलचल राज्य स्तर पर शुरु है.

इन संस्थाओं के होंगे चुनाव

जिला बैंक : बीड, अहमदनगर, परभणी, गडचिरोली, औरंगाबाद, अकोला, नांदेड
शक्कर कारखाने : मूला, नेवासा, लोकनेता ध्ाुले, पाटिल नेवासा, वृद्धेश्वर पाथर्डी.
विकास संस्था: बाबुर्डी-अहमदनगर, मांध्ये-अहमदनगर, बाबुर्डी बेंड-अहमनगर, वाळूंज-अहमदनगर, खिर्डी-श्रीरामपुर, राजे छत्रपति-श्रीगोंदा, दशमी गव्हाण-अहमदनगर,घोटवी-श्रीगोंदा,मुंगूसगांव-श्रीगोंदा, मल्हार निंबोडी- अमदनगर, माता साळवणदेवी-श्रीगोंदा, माळ वडगांव-श्रीरामपुर, जनाई-श्रीगोंदा, कोरगांव-श्रीरामपुर सेवा-वाशीम, दिवशी बुद्रुक-नांदेड, दिवशीखुर्द-नांदेड, भोसी-नांदेड, बळाला -नांदेड, लोहगांव-नादेड, दुगांव-नांदेड, सिद्धेश्वरवाडी-पानेर, सोराळा-अहमदनगर, निंब नांदूर-शेगांव, सुरेगांव-श्रीरामपुर, सेवा-वाशिम,
बैंक – धुले-नंदुरबार जिला पगारदार बैंक
पतसंस्था – सर्वोदय शिक्षण प्रसारक ,जलगांव व सवदा जलगांव

Related Articles

Back to top button