विदर्भ

तस्करी से गेंडे का अस्तित्व खतरे में

दुनिया में बचे है सिर्फ 23423 गेंडे

नागपुर – दि.30 दुनियाभर में गेंडों की संख्या लगातार घटती जा रही है. तस्करी के कारण गेंडों का शिकार बडे प्रमाण में होता है. आईयूसीएन की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-आफ्रिका सहित अब पूरी दुनिया में केवल 23423 गेंडे शेष है. हालांकि आफ्रिका में 22 हजार से अधिक जानवर का संरक्षण किया गया है. किंतु बीते 5 वर्षों में 1500 गेंडे की शिकार हो जाने से पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता और खेद जताया है.
* काले गेंडे और कम
दुनिया के अनेक देशों में तस्करी के लिए गेंडे का शिकार होता है. उसके सींग कांटे जाते हैं. ताजा अहवाल के अनुसार आफ्रिका में 22137 गेंडे सुरक्षित किये गये. जिसमें 6195 काले और 15942 सफेद गेंडों का समावेश है. आईयूसीएन में आफ्रिकन गेंडे खतरे में होने की चेतावनी दी है. सफेद गेंडे की संख्या हर साल 3 प्रतिशत कम हो रही हैं.
* 1588 शिकारी दबोचे
खाल और सींग के लिए गेेंडे का शिकार करने वाले 1588 लोगों को पकडा गया. जिन पर 751 मुकदमें चलाये गये. 300 लोगों को कसुरवार पाया गया. अफ्रिकी देशों में 2018 से 2021 दौरान 2707 गेंडों का शिकार किया गया. जिससे उनका अस्तित्व दिनों-दिन नहीं समान होने की गंभीर चेतावनी अहवाल में दी गई है. यह भी कहा गया कि, 2 साल कोरोना के प्रतिबंधों के कारण शिकार में कुछ कमी आयी थी. अफ्रिका नामिबिया झिम्बाब्वे केनिया में शिकार की घटनाएं कम हुई थी. मगर प्रतिबंध हटते ही शिकार बढ जाने की बुरी खबर है.

Related Articles

Back to top button