-
लोहदरा परिसर की घटना
वरुड/दि.7 – तहसील के महेंद्र वन क्षेत्र में बाघ जैसे हिंसक प्राणी की संख्या काफी ज्यादा है. रविवार को दोपहर एक किसान को लोहदरा परिसर में बाघ की दहाड सुनने आयी और वह भाग निकला. इस बीच इस बाघ ने एक सांबर का शिकार कर उसे मार डाला. इस तरह की घटना भी प्रकाश में आयी है. जिससे किसानों में भय का माहौल निर्माण हुआ हेै.
महेंंद्री जंगल में बाघ, तेंदूआ, भालु जैसे हिंसक प्राणी के साथ ही निलगाय भी है. यहां कई बार बाघ ने पालतू जानवरों का शिकार किया है. करवार, लोहदरा, लिंगा, एकलविहिर, कारली, जामठी परिसर में बाघ ने शिकार की है. कई बार बाघ के दर्शन होने से एकलविहिर के जंगल में जाने की किसान हिम्मत नहीं करते. रविवार को पुसला स्थित किसान स्वप्नील मांडले लोहदरा खेतशिवार में गए तब उन्हें बाघ के पैरों के निशान दिखाई दिये. उसी समय बाघ की दहाड सुनाई देने से खेती के एक ओर पट्टेदार बाघ रहने की बात उनके निदर्शन में आते ही वे उल्टे पैर लौट गए. एकविहिर परिसर के सुरेंद्र परिहार के खेत में एक बारासिंगी सांबर की बाघ ने शिकार करने की घटना दोपहर के समय प्रकाश में आयी. जिससे इस क्षेत्र के किसानों में चिंता का माहौल देखा गया है. इस बीच वन विभाग ने इस घटना की नोंद ली है और तलाश मुहिम शुरु है.