विदर्भ

विक्री के लिए लाया कपास किसान ने ही जला डाला

लदे वाहन में आग, अनर्थ टला

* 7/12 पर दर्ज नहीं होने से खरीदी केंद्र ने की मनाही
वर्धा/दि.9– कपास उत्पादक किसान पहले ही फसल को उचित दाम नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी में हैं. ऐसे में 7/12 पर कपास का उल्लेख नहीं होने से सीसीआई ने ऐसे कपास की खरीदी से इंकार कर दिया है. जिससे गुस्साएं ग्राम रोठा के युवा किसान अमोल ठाकरे ने गुरुवार सुबह उमरी में केंद्र के सामने ही वाहन पर लदे कपास में आग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने आग पर तुरंत काबू पाया, अन्यथा अनर्थ हो जाता.

जानकारी के अनुसार उमरी की जिनिंग में सीसीआई के खरीदी केंद्र पर ठाकरे ने 7100 रुपए क्विंटल दाम मिलने की खबर से अपना कपास वाहन में लादकर लाया था. किंतु अधिकारियों ने उनके 7/12 पर इस सीजन में कपास के रकबे का उल्लेख नहीं है, यह कारण बताकर कपास खरीदने से इंकार कर दिया. जिससे तमतमाए अमोल ठाकरे ने कपास में आग लगा दी. जीन के कर्मचारियों ने कपास धधकते देखा तो तुरंत पानी से उस पर नियंत्रण किया नहीं तो बडा अनर्थ हो जाता.

Related Articles

Back to top button