विदर्भ

जिंदा बिजली का तार हाथ में लेकर किसान ने नदी में लगाई छलांग

फसल न होने व कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या

  • मानोरा तहसील के कारखेडा की घटना

वाशिम – लगातार फसल न होने और कर्ज से परेशान होकर मानोरा तहसील के कारखेडा निवासी एक किसान ने हाथ में बिजली का जिंदा तार पकडकर खोराडी नदी में ३० अगस्त की दोपहर छलांग लगा दी. इसमें उसकी मौत हो गई. इस मामले में मानोरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

रोहिदास कोंडबा जाधव (५५, कारखेडा) यह आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारखेडा निवासी रोहिदास जाधव की विठोली परिसर में २ एकड खेती है. खेत में सोयाबीन और तुअर की बुआई की परंतु लगातार मुसलाधार बारिश के चलते फसल का भारी नुकसान हुआ. अपेक्षित सोयाबीन हाथ नहीं लगने के कारण कर्ज कैसे अदा करेंगे, इसकी चिंता सताने लगी. उपर से आईसीआईसीआई बैंक का १ लाख ८५ हजार रुपए का कर्ज है. फसल नहीं होने और कर्ज अदा करने की चिंता में डुबे किसान रोहिदास जाधव ने खेत से जिंदा बिजली का तार लेजाकर कारखेडा खेत परिसर स्थित कोराडी नेदी में छलांग मार दी. इसमें उसकी मौत हो गई. इस मामले में उनके बेटे जगदीश रोहिदास जाधव ने मानोरा पुलिस के समक्ष शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button