विदर्भ

युवा सेना शहराध्यक्ष की भीषण हत्या

चंद्रपुर में खलबली

चंद्रपुर/दि.27– गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या चंद्रपुर शहर में खलबली मची. जब शिवसेना उबाठा के युवा सेना के शहर अध्यक्ष शिवा वझरकर की भीषण हत्या कर दी गई. यह वारदात गुरुवार रात 9 बजे के दौरान तुकूम परिसर के अग्रवाल कोचिंग क्लास के पास हुई. युवा सेना अध्यक्ष शिवा मिलिंद वझरकर का कत्ल पुरानी दुश्मनी को लेकर होने की प्राथमिक जानकारी है. एरिया में व्यग्रतापूर्ण वातावरण हो जाने की खबर देते हुए बताया कि, आरोपियों ने तेजधार शस्त्र से शिवा पर सपासप वार किए और भाग गए. पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है.

Back to top button