विदर्भ

वरूड में लगातार जारी है कोरोना का कहर

कल ५९ नये पॉजीटिव (Positive) मरीज मिले

वरूड – लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही वरूड में चारों ओर भीडभाड का जबर्दस्त माहौल दिखाई देने लगा था. जिसे देखकर लग रहा था, मानो वरूड से कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया है. वहीं इस भीडभाड की वजह से यहां पर कोरोना का खतरा बढने की संभावना भी जतायी जा रही थी, जो अंतत: सच साबित हुई है. गत रोज वरूड शहर सहित तहसील में एक साथ ५९ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते अब प्रशासन ने एक बार फिर कडे ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये है. जिसके चलते वरूड में अब दुबारा लॉकडाउन व सन्नाटे का आलम दिखाई दे रहा है.

बता दें कि, गत रोज वरूड तहसील के शे. घाट में सर्वाधिक २२, लोणी में १७, सावंगा में १०, वरूड शहर में ६ व कुराली में ४ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं पता चला है कि, वरूड तहसील में २३ अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित है. जिनकी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन सभी कोरोना संक्रमितों में शहर के कुछ पार्षद, पत्रकार, डॉक्टर, व्यापारी व समाजसेवियों का भी समावेश है. वरूड में अब तक कुल १७५ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से ३ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद विगत कुछ दिनों से वरूड में सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा था. यहीं वजह रही कि, देखते ही देखते यहां पर कोरोना की बीमारी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है.

वरूड में कोरोना संक्रमण के हालात को नियंत्रित करने हेतु तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अमोल देशमुख, डॉ. प्रमोद पोतदार, मुख्याधिकारी रविन्द्र पाटिल व गजानन भोयर, गट विकास अधिकारी वासुदेव कनाटे, थानेदार मगन मेहते, श्रीराम गेडाम, सुनील पाटिल आदि सहित तहसील, स्वास्थ्य व पुलिस महकमे में तमाम अधिकारी व कर्मचारी महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button