विदर्भ

मुख्याध्यापक ने किया छात्रा का विनयभंग

शेगांव/दि.8– तहसील के एक गांव में स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक द्वारा कक्षा चौथी में पढने वाली छात्रा का विनयभंग किए जाने की घटना सोमवार की शाम घटित हुई. इस संदर्भ मेें पीडित छात्रा की मां द्वारा मंगलवार को शेगांव शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

मुख्यध्यापक के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, सोमवार की शाम जब उक्त महिला अपने पति के साथ घर लौटी, तो उनकी 10 वर्षीय बच्ची ने उन्हें बताया कि, कक्षा में कोई नहीं रहते समय मुख्याध्यापक मनोहर उंबरकार ने उसे डेस्क बेंच पोछने के नाम पर अपने पास बुलाया था और उससे अश्लील हरकत की थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुख्याध्यापक के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (अ) व पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. पता चला है कि, मनोहर उंबरकार नामक मुख्याध्यापक वर्ष 1995 से शेगांव पंचायत समिति अंतर्गत विविध शालाओं में कार्यरत है.

Back to top button