![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-18.psd-11.jpg?x10455)
दर्यापुर/ दि. 25– शासन घरकुल योजना अंतर्गत गरीबों को घरकुल दे रहे है. किंतु अभी तक अधिकांश लाभार्थी घरकुल के लाभ से वंचित है. जिसके कारण शिवसेना पार्टी के युवासेना उपजिला प्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर ने युवा सैनिको को लेकर पंचायत समिति कार्यालय में धरना देकर गुटविकास अधिकारी बालासाहेब रायबोले के सामने ठेकेदार अभियंता को आडे हाथों लिया. इस समय उन्होंने घरकुल योजना में होनेवाले गैर व्यवहार रोकने के लिए निवेदन दिए है.
दर्यापुर तहसील में वडनेर गंगाई के एक जरूरतमंद लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आनेवाली सूची में नाम है. उसे घरकुल मंजूर हुआ. किंतु अभी तक उसके घरकुल का धनादेश संबंधित ठेकेदार अभियंता ने निकाला नहीं. जिसके कारण लाभार्थी घरकुल से वंचित है.इस संबंध में कावडकर ने संबंधित ठेकेदार अभियंता को आडे हाथों लेकर गुटविकास अधिकारी को निवेदन देकर घरकुल के काम में लापरवाही करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस समय बीडीओ ने युवासेना के प्राप्त निवेदन के अनुसार जो कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इसके लिए दोषी हो तो उन पर कडी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
निवेदन देते समय युवा सैनिक विशाल बागडे, मनोज लोखंडे, स्वप्निल विल्हेकर,सागर वडतकर, मनोज लाड, मुसाभाई मंसुरी, युनूस मंसुरी, संतोष चव्हाण, सतीश जामनिक आदि उपस्थित थे.