विदर्भ

गोवंश तस्करी को लेकर चांदूर बाजार में चले चाकू

दो गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

* 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चांदूर बाजार/दि.25 – गोवंश तस्करी के संदर्भ में पुलिस की मुखबीरी करने के संदेह को लेकर चार लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल करने के साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट की. वहीं दूसरी ओर उस युवक ने चाकू हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया. ऐसी दो परस्पर विरोधी शिकायतें मिलने के चलते चांदूर बाजार पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
पुलिस सूत्रों द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोनू उर्फ सुमित सहदेवराव वाघमारे (21, इंदिरा नगर) द्बारा पुलिस को गौवंश तस्करी के संदर्भ में सूचनाएं दी जाती है, ऐसा संदेह रहने के चलते 23 मई की रात 10 बजे के आसपास मुस्तकीन अहमद इकबाल अहमद (22), नावेद कुर्हा (20), दानिश (25) व एक अन्य (सभी इंदिरा नगर निवासी) ने उसे चाय कैंटीन पर पकडा और उसके साथ गालिगलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही मुस्तकीन अहमद ने अपनी जेब से चाकू निकालकर सोनू वाघमारे की जांघ में घोप दिया. इसकी शिकायत को लेकर चांदूर बाजार पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं दूसरी ओर इकबाल अहमद शेख इस्माईल (57) द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक गौवंश के मुद्दे को लेकर सोनू उर्फ सुमित सहदेवराव वाघमारे, मनीष वाघमारे, करण आमटे व ओम मेहेर (सभी इंदिरा नगर निवासी) ने उनके बेटे मुस्तकीन अहमद इकबाल अहमद से विवाद किया. साथ ही सुमित ने मुस्तकीन पर चाकू से हमला किया और अन्य युवकों ने मुस्तकीन के साथ मारपीट की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया. इस घटना के चलते दो अलग-अलग धर्मों से वास्ता रखने वाले युवाओं के गुट आमने-सामने खडे हो जाने की वजह से चांदूर बाजार में काफी तनावपूर्ण वातावरण बन गया था. जिसे देखते हुए पुलिस ने शहर में काफी तगडा बंदोबस्त लगाया था.

Related Articles

Back to top button