मोर्शी/दि.26 – ईमानदारी अभी भी जिंदा है. मोर्शी के निर्धन मजदूर ने इस बात को साबित कर दिखाया कि उसे 500 रूपये की नोटों का एक बंडल मिला. 97 हजार 500 रूपये का यह बंडल उसने तत्काल पुलिस स्टेशन में लाकर जमा कराया. उसकी यह ईमानदारी देखकर मोर्शी पुलिस ने उसका सत्कार किया.
जानकारी के अनुसार मोर्शी निकट दापोरी के रामदास गोमाजी जिचकार (45) सामाजिक वनीकरण के अंतर्गत सड़क किनारे लगाये गए पौधों की दिहाड़ी मजदूरी पर देखरेख का काम करते है. शुक्रवार की सुबह दापोरी से मायवाडी रोड पर पौधों को पानी देने के लिए नाले से पानी लाते समय उसे पानी में 500 रूपये की नोटों का बंडल दिखा. किसी तरह का स्वार्थ मन में न लाकर इस मजदूर ने तत्काल वहां के वनपाल एसएस काले को सूचित किया. जिसके बाद रामदास ने सुनील फरकाडे के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर नोटों का यह बंडल पुलिस के हवाले किया. मजदूरी करनेवाले रामदास को इस ईमानदारी पर थानेदार संजय सोलंके ने रामदास का सत्कार किया. बंडल में 500 रूपये की कुल 97 हजार नोटे मिली.कुछ नोट पानी के कारण खराब हो गई थी. पुलिस ने यह राशि सरकार के पास जमा कर दी है.