विदर्भ

सीआर का शिकार करने गया तेंदुआ खुद हो गया ढेर

रोठा परिसर की घटना

वर्धा/ दि. 19– शिकार करने गए और खुद शिकार हो गए. यह कहावत सच्चाई में बदल जाने की घटना वर्धा शहर के समीप रोठा में उजागर हुई. तेंदुआ सियार का शिकार करने गया और खुद ही गंभीर रूप से घायल हो गया. परंतु इस हादसे में उस तेंदुए की मौत हो गई. यह घटना कल मंगलवार के दिन उजागर हुई है. वर्धा- रसुलाबाद मार्ग के रोठा परिसर के नाले के पास तेंदुए और सियार की लाश पडी हुई दिखाई दी. इसकी जानकारी वर्धा वन परिक्षेत्र कार्यालय के अधिकारी को मिली. तत्काल उपवन संरक्षक राकेश शेपटे के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक अमरजीत पवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेश खेडकर, कावले, कनेरी, माने, कौशल मिश्रा, डॉ. वर्धे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिसर का बारीकी से मुआयना किया. मादा तेंदुआ करीब 15 माह आयु का होने की बात सामने आयी है. वन विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया. तेंदुए के शरीर पर गंभीर जख्म के निशान और तेंदुए के सिर में गहरी मार लगी हुई है. सियार के शरीर पर तेंदुए के पैरों के निशान दिखाई दिए. जिससे सियार का शिकार करते समय मादा तेंदुआ नाले के बडे गढ्ढें में गिरने के कारण उसे मार लगी. जिससे वह गंभीर घायल होकर उसकी मौत हो गई और हमले में सीआर की भी मौत हो गई. ऐसा अनुमान वन विभाग के अधिकारियों ने लगाया है.
* दोनों के पार्थिव का किया अंतिम संस्कार
मृत तेंदुए समेत सियार की लाश घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पोस्टमार्टम के बाद मार्गदर्शक सूचना दर्ज कर दोनों वन्यप्राणियों के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button