विदर्भ

‘उस’ डाके में हुआ था ‘लाईटर’ पिस्तौल का प्रयोग

वर्धा प्रतिनिधि/दि.19 – विगत दिनों यहां की मुथ्थुट फाईनान्स कंपनी में डाका डालते हुए 9 किलो सोना व नकद रकम लूट ली गयी थी. किंतु यह ‘गेम’ बजाकर डकैतों के अपने घर पहुंचने से पहले ही वर्धा पुलिस ने धामणगांव रोड पर करलगांव घाट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही डकैती में लूटा गया पूरा माल भी बरामद किया था. इसके बाद पता चला है कि, इस डकैती की वारदात को अंजाम देते समय जिस पिस्तौल की धाक दिखाई गयी थी, वह हकीकत में असली पिस्तौल न होकर पिस्तौल की तरह दिखाई देनेवाला सिगरेट लाईटर था.
ज्ञात रहे कि, विगत गुरूवार को सुबह 9.30 बजे मुथ्थुट फाईनान्स कंपनी के वर्धा स्थित कार्यालय में एक व्यक्ति कुरियर बॉय बनकर पहुंचा था, और उसने यहां पहुंचते ही चाकू और पिस्तौल का धाक दिखाते हुए कार्यालय में रखा सोना व नकद रकम लूट लिये थे. पश्चात पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए सबसे पहले इस कार्यालय के व्यवस्थापक महेश श्रीरंगे के साथ कडाई से पूछताछ की. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने महज आठ घंटे के भीतर इस डकैती में शामिल यवतमाल निवासी चार अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया गया.

Related Articles

Back to top button