विदर्भ
पुलिस पर हमले के मामलों में एक माह में फैसला दें निचली अदालतें
नागपुर/दि.२१ – बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को आदेश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि, नागपुर शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ ट्रायल पूरा करके एक माह में उस पर फैसला आ जाए. इसके साथ ही गृहविभाग के सचिव को आदेश दिए गए हैं कि, वे पुलिसकर्मियों पर हमले रोकने के लिए ठोस उपाय पेश करें. उन्हें इस संबंध में बैठक लेकर ३ नवंबर तक उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के शरीर पर बॉडी कैमरे लगाने के लिए एक हजार वीडियो कैमरों का प्रास्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेजने के आदेश पुलिस आयुक्त को दिए गए है.