मास्क ने बढाई कान दर्द की शिकायतें
नागपुर/प्रतिनिधि दि.१४ – कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. बावजूद इसके मास्क गलत ढंग से लगाए जाने से अनेक लोगों को कान दर्द की शिकायतें होने लगी है.
बता दें कि मास्क दोनों बाजू में कान के मध्य अटकाया जाता है, लेकिन मास्क में उपयोग में लाया जाने वाल इलॉस्टीक काफी मजबूत होता है, जिससे कान खिंच जाते है और कान पर तनाव बढता है. कान के पीछे की त्वचा लगातार खिंची जाती है. जिससे त्वचा लाल होने, खूजली की समस्या भी बढने लगती है. लता मंगेशकर अस्पताल की उपअधिष्ठाता व नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ.नितीन देवस्थली ने बताया कि मास्क के उपयोग से कान की समस्याएं बडे पैमाने पर निर्माण हुई है, ऐसा नहीं है. हालांकि कुछ मरीजों को कान दर्द की परेशानियों का सामना करना पड रहा है. हालिया घडी में मास्क का उपयोग करना आवश्यक है, लेकिन मास्क का चयन उचित ढंग से किया जाना चाहिए. मास्क खरीदी करने से पहले वह चेहरे पर लगाकर देखना आवश्यक होता है. जिससे कभी कभी मजबूत या फिर कम चौडाईवाले मास्क मिलते है. मजबूत इलॉस्टिक वाले मास्क तन जाता है. व मास्क बिठाने के लिए इलॉस्टिक को खिंचकर कान के पीछे ले जाना पडता है. जिससे कानों पर भी तान पडता है. जिससे कान दर्द की शिकायतें बढ रही है.