विदर्भ

ट्रेनकुलाईज गन से बेहोश कर बंदर को पकडा

पणज में बौखलाये बंदर का आतंक, वन विभाग की रेस्क्यू मुहिम

  • अमरावती के रैपीड रेस्क्यू यूनिट का परिश्रम

अकोट/दि.22 – अकोट-अंजनगांव महामार्ग पर पणज गांव में पिछले सात से आठ दिनों से एक काले मुंह के बंदर ने आतंक फैलाकर अनेकों को काटा था. जिससे गांव में दहशत का माहौल निर्माण हुआ था. इस बीच कल 21 जुलाई को वनविभाग ने विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन अमल में लाकर ट्रेनकुलाईज गन के शॉट से इस बंदर को पकडकर पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण किया. इस बंदर ने गांव के दो से तीन लोगों को कांटकर जख्मी किया है. साथ ही गांव की मोटरसाईकिल का भी नुकसान किया. इस बंदर को कैद करने के लिए रैपीड रेस्क्यू टीम के अमरावती दल के वनरक्षक अमोल गावनेर का दल तथा अकोला वनविभाग अंतर्गत अकोट सर्कल क्षेत्र के वन परिमंडल अधिकारी आर. टी. जगताप के अधिनस्थ वन कर्मचारी सी. एम. तायडे, वनरक्षक बोर्डी बीट ए. पी. श्रीनाथ, वनरक्षक शहापुर बीट के सोपान रेले, महादेव मेसरे, अकोट सर्कल वन कर्मचारी व सर्पमित्र बंटी गगतीरे, विशाल खुंडे आदि ने मिलकर इस बौखलाये बंदर को पकडा. इस समय अमोल गावनेर ने ट्रेनकुलाईज गन द्वारा शॉट कर उस बंदर को पिंजरे में पकडा. यह मुहिम के. आर. अर्जूना उपवन संरक्षक अकोला वन विभाग व सू. अ. वडोदे सहायक वनसंरक्षक व आर. एन. ओवे वन परिक्षेत्र अधिकारी अकोला के मार्गदर्शन में यह मुहिम चली.

Related Articles

Back to top button