* नागपुर शहर में सर्वाधिक 9.45 लाख मीटर
नागपुर/दि.10– एक तरफ भारी विरोध शुरु रहते महावितरण ने स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर बैठाने की गति बढाई है. इस काम के लिए नियुक्त एजेंसी को काम शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं. अब करार करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. फरवरी 2024 से मीटर बैठाने का काम शुरु होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है. विदर्भ बाबत कहा जाए तो यहां कुल 52 लाख 6 हजार 982 स्मार्ट मीटर बैठाए जाने वाले हैं.
महाराष्ट्र में करीबन 26 हजार करोड रुपए खर्च कर स्मार्ट मीटर बैठाए जाने वाले हैं. प्रत्येक मीटर बदला जाएगा. कुल 2.41 करोड ग्राहकों के विद्युत मीटर बदले जाने वाले है. विदर्भ बाबत कहना रहा तो कुल 52 लाख 6 हजार 982 स्मार्ट मीटर बैठाए जाने वाले हैं. नागपुर शहर में सर्वाधिक 9 लाख 45 हजार 623 मीटर बैठाए जाने वाले है. मोबाइल की तरह इसमें पोस्टपेड और प्रीपेड की सुविधा रहेगी. यह पूरा काम निजी कंपनी के पास सौंपा गया है. विदर्भ में नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढचिरोली में मॉन्टी कार्लो और अमरावती, वाशिम, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा में जिनस कंपनी को स्मार्ट मीटर बैठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कंपनी को 27 माह में मीटर बैठाना पडेगा.
* विदर्भ में कहां और कितने मीटर
जिला स्मार्ट मीटर
अकोला 383525
बुलढाणा 467283
वाशिम 192151
अमरावती 632767
यवतमाल 500910
चंद्रपुर 414667
गढचिरोली 325675
गोंदिया 298347
भंडारा 291883
वर्धा 398809
नागपुर शहर 945623
नागपुर ग्रामीण 344225
*पुराने बाबत अभी निर्णय नहीं
घर में बैठाए पुराने मीटर का क्या होगा. इस बाबत महावितरण ने अभी निर्णय नहीं लिया है. लेकिन नए मीटर बैठाने के लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे, इस मीटर के कारण ग्राहकों को अपनी इच्छा के मुताबिक बिजली इस्तेमाल का अधिकार मिलेगा. मोबाइल फोन की तरह पैसे देकर बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी. प्री पेड स्मार्ट मीटर में ग्राहकों के पैसे समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति खंडीत होगी. लेकिन कितने पैेसे शेष है इस बाबत पहले से जानकारी ग्राहकों को दी जाएगी.