आंगणवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर्स का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए
विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का प्रतिपादन
मोर्शी/ दि. 23– दो वर्षो पूर्व कोरोनाकाल में कोरोना से संक्रमित माता- पिता अपने बच्चों के नहीं थे. , बेटा माता-पिता का नहीं था. पति पत्नी का नहीं था.पत्नी पति की नहीं थी. ऐसे हालात में आंगनवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर्स, सीआरपी ने परिवार की परवाह न कर अपनी जान खतरे में डालकर रास्ते पर उतरकर सेवाएं दी. इसलिए उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने मथुराबाई प्र. ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा आयोजित स्त्री शक्ति का सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर पंजाबबाबा सभागृह में कही. उन्होंने कहा कि मथुराबाई प्र. ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से उनकी जन्मभूमि मोर्शी तहसील में स्त्री शिकित सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करना सराहनीय बात है, सभी महिलाएं उनके समर्थनों में अडिग रहकर उन्हें साथ दे. डीसीएम देवेंन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में भविष्य में सभी आंगणवाडी सेविका, सहायक,आशा वर्कर्स के मानदेय में वृध्दि की जायेगी.
कार्यक्रम में अध्यक्ष सिान विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने विभूषित किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष राजेंद आंडे, भाजपा विदर्भ संगठन मंत्री भूपेंद्र कोठेकर, अमरावती लोकसभा मतदाता संघ के संयोजक राजेश वानखडे, किरण महल्ले, मथुराबाई ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, प्रकाश ठाकरे, अविनाश ठाकरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष सुनील ढोले, पूर्व नगराध्यक्ष कैलाश फंदे सभी पूर्व नगरसेवक, नगरसेविका, पंस सभापति, उपसभापति मंच पर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियेां के हाथों सावित्रीबाई फूले की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों ने शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह भेटवस्तु देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मोर्शी तहसील की आंगनवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर्स तथा सीआरपी को साडी चोली, भेटवस्तु, स्मृतिचिन्ह देकर प्रवीण पोटे पाटिल, राजेश वानखडे, भूपेंद्र कोठेकर व किरण महल्ले के हाथों गौरवान्वित किया गया. साथ ही कोरोना के समय में मोर्शी शहर के गोरगरीब लोगों को भोजन के डब्बे उपलब्ध कराने वाले मोर्शी लंच बॉक्सस तथा भाजपा भोजन समिति टीम का शाल व भेटवस्तु देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर भूपेंद्र कोठेकर व किरण महल्ले ने अपने संबोधन मेें मथुराबाई ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे द्बारा आयोजित उपक्रम की प्रशंसा की. संचालन किशोरी आजनकर तथा आभार प्रवीण राउत ने माना. कार्यक्रम की सफलतार्थ आदित्य बिजवे, राहुल चौधरी, शुभम भोजने, सागर पाटिल, उमेश गोरडे, अंकुश धावडे सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किए.