नांदेड/दि.25 – राज्य में कांग्रेस व्दारा आयोजित कार्यक्रमों को जनता व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. जनता के प्रतिसाद को देखते हुए राज्य का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही होगा ऐसा विश्वास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किया. वे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कांग्रेस व्दारा आयोजित स्वतंत्रता सैनिकों के सत्कार समारोह में उपस्थित थे. समारोह के पश्चात नांदेड, परभणी, हिंगोली व लातुर जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा.
इस अवसर पर राज्य के प्रभारी एच.के. पाटिल, लोकिनर्माण मंत्री अशोकराव चव्हाण, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, मंत्री विजय वडेट्टीवार, मंत्री अमित देशमुख, मंत्री असलम शेख, जि.प. अध्यक्षा मंगाराणी अबुलेकर, महापौर मोहिनी येवणकर, संपत्त कुमार, चंद्रकांत हंडोले, शिवाजीराव मोघे, डी.पी. सावंत, विधायक अमरनाथ राजुरकर, विनायकराव देशमुख, अभय छाजेड, गोविंदराव शिंदे उपस्थित थे.
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष नाना पटोले ने बैठक में आगे कहा कि भाजपा गोडसे संस्कृति के नाम पर जात-पात के नाम पर कलह निर्माण कर रही है और अपना स्वार्थ साध रही है. देश में ईधन के दाम व महंगाई दिनो-दिन बढ रही है. ऐसे में भाजपा केंद्रीय मंत्री जनआर्शीवाद यात्रा निकाल रहे है. बढती मंहगाई को देखकर जनता उन्हें आर्शीवाद नहीं देगी ऐसा नाना पटोले ने कहा. राज्य में कांगे्रस व्दारा 10 विभागीय समीक्षा बैठक के पश्चात जिला स्तर पर भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा. राज्य में कांग्रेस के लिए पोषक वातावरण है और जनता व्दारा प्रतिसाद भी मिल रहा है. जिसकी वजह से राज्य में आगामी मुख्मंत्री कांग्रेस का होगा ऐसा विश्वास कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने समीक्षा बैठक में व्यक्त किया.