अंतरराज्यीय गिरोह का कुख्यात चोर धरा गया
सराफा व्यापारी की डिक्की से चुराए थे 6.26 लाख के गहने
नागपुर/ दि.6 – एक सराफा व्यापारी की मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोडकर उसमें रखे 6 लाख 26 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने चुराने वाले एक अंतरराज्यीय कुख्यात चोर को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जबकि उसके अन्य तीन साथी भाग निकले.
नकुल तमाइचेकर (32, नरोडा पाटिया, गुजरात) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. सागर येवले (35, आंजीमोठी, जिला वर्धा) यह सरफा व्यापारी का नाम है. येवले को सोने के गहने पर पॉलिश और कुछ नए गहने तैयार करवाना था. हुडकेश्वर में रहने वाली बहन के घर मोटरसाइकिल खडी कर इतवारी स्थित सराफा बाजार गया. दिनभर काम करने के बाद उसने गहनों की बैग मोटरसाइकिल डिक्की में रखी और मोटरसाइकिल लेकर टांगा चौक स्थित माधवराव फुले के पानठेले पर गए. पानठेले के सामने मोटरसाइकिल खडी कर येवले सिगरेट पीने के लिए गए. इस अवसर का लाभ उठाते हुए नकुल व उसके साथियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोडकर सोने के गहने ओैर नगद 2.50 लाख रुपए ऐसे कुल 6.26 लाख रुपए का माल चुराया. सिगरेट पीने के बाद जब वे मोटरसाइकिल के पास लौटे तो उन्हें मोटरसाइकिल की डिक्की खुली दिखी. यहां वहां खोजने के बाद शिकायत देने के लिए तहसील पुलिस थाने में रात 8 बजे पहुंचे. टांगा स्टैंड परिसर में पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले. फूटेज में चोर मोटरसाइकिल की डिक्की तोडते हुए दिखाई दिये. अन्य सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर चोरों की मोटरसाइकिल का नंबर पुलिस के हाथ लगा. इसके आधार पर पुलिस ने गणेशपेठ बस स्टैंड पर जाकर देखा. वहां मोटरसाइकिल दिखाई दी, मगर चोर गायब थे. इसके बाद उच्च तकनीकी ज्ञान का आधार लेते हुए पुलिस ने आखिर उस कुख्यात चोर को धर दबोचा.