नागपुर/प्रतिनिधि दि.३१ – होली व रंगपंचमी त्यौहार के पश्चात की गई कोरोना जांच में बाधितों की संख्या विदर्भ में कम हुई है. किंतु उपचार के दौरान मृतकों की संख्या का आंकडा बढ गया है. मृतकों की बढती हुई संख्या चिंताजनक है. दो दिनों में विदर्भ में कोरोना उपचार के दौरान 173 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आयी है. जिसमें सोमवार को 89 तथा मंगलवार को 84 कोरोना बाधित मरीजों की मौत हुई है.
विदर्भ में मंगलवार को 2,543 नए मरीज पाए गए जिसमें नागपुर शहर में 1,256 मरीज दर्ज किए गए. बुलढाणा में 518, यवतमाल में 247, वाशिम में 243, अमरावती में 108, अकोला में 104, चंद्रपर में 39, गडचिरोली में 37, भंडारा 33, गोंदिया 27 तथा वर्धा जिले में 22 नए कोरोना बाधित मरीज पाए गए.
-
यवतमाल जिले में दो दिनों में 28 मौते
यवतमाल जिले में पिछले 24 घंटो में 13 कोरोना बाधित मरीजों की मौत हुई. दो दिनों में जिलेभर में 28 मरीज कोरोना की बली चढे. जिले में अब कुल मृतकों की संख्या 648 पर पहुंच चुकी है. जिले में हाल ही में 247 नए मरीज पाए गए. जिले में अब बाधितों की संख्या 2,409 हो चुकी है.
-
विदर्भ में कोरोना की स्थिती
जिला पॅाजीटिव स्वस्थ्य हुए मृत्यु
नागपुर 2,23,153 1,79,904 5,040
भंडारा 17,079 14,367 341
गोंदिया 15,944 14,936 191
गडचिरोली 10,555 10,033 111
चंद्रपुर 27,478 25,062 425
वर्धा 18,361 16,278 444
यवतमाल 28,141 25,084 648
अमरावती 84,376 44,206 668
अकोला 27,444 20,674 451
बुलढाणा 37,114 31,104 255
वाशिम 15,867 13,058 187
कुल 4,69,512 3,94,985 8761