धामणगांव रेल्वे नप चुनाव में प्रभाग व पार्षदों की संख्या बढेगी
पार्षदों की संख्या 20 तथा 10 होंगे प्रभाग
धामणगांव रेल्वे/दि.26 – धामणगांव रेल्वे की जनसंख्या साल 2011 की जनगणना के अनुसार 21 हजार 59 है. उसी के अनुसार प्रभाग रचना में प्रभाग की संख्या 8 से 10 होगी तथा 3 नप सदस्य बढने की संभावना है. जिसमें पार्षदों की संख्या 20 होगी नगरपालिका के चुनाव का समय जैसे-जैसे समीप आ रहा है वैसे-वैसे शहर में चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ रही है. इच्छूक उम्मीदवार भी तैयारी में लग चुके है प्रशासकीय यंत्रणा भी काम में जुट गई है.
इस बार पालिका के चुनाव में बडा बदल होने की संभावनाएं देखी जा रही है. शहर में अब तक 17 पार्षद थे शासन निर्णय के अनुसार अब पार्षदोे की संख्या बढ सकती है. जिसमें पार्षदों की संख्या 20 होगी तथा प्रभागों की संख्या भी बढकर 8 से 10 होगी. प्रत्येक प्रभाग से दो सदस्य चुने जाएंगे शहर में तीन पार्षदों की संख्या बढने से अब अनेको इच्छूक उम्मीदवारों की आशा पल्लवीत हुई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाती महिला व अन्य पिछडा वर्ग के लिए कौन से प्रभाग आरक्षित किए जाते है इसकी ओर सभी की निगाह लगी हुई है. फिलहाल आगामी पालिका चुनाव के लिए विद्यमान तथा पूर्व पार्षदों के साथ नए चेहरे भी इच्छूक दिखाई दे रहे है.