विदर्भ

वृध्द ने वृध्दा की आबरु लूटी

अंजनगांव सुर्जी/दि.7 – जिले में एक चौकाने वाली घटना उजागर हुई है. एक 70वर्षीय वृध्द महिला की 65 वर्षीय वृध्द ने आबरु लुट ली. यह घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने उस नराधमी वृध्द को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वृध्द महिला रात के समय किराना लेने के लिए दुकान गई थी. इस समय आरोपी 65 वर्षीय साहबराव इंगले उसे रास्ते में मिला. उसने वृध्द महिला को घर छोड देने का बहाना बनाकर वृध्द महिला पर बलात्कार किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी साहबराव को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button