विदर्भ

आदतन पुलिस पर हमला करने वाले को किया जेल रवाना

पुलिस आयुक्त की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज

नागपुर/दि.२६ – पुलिस पर हमला करने और खूद को नुकसान पहुंचाने के आदी हो चुके कुख्यात बदमाश के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को एमपीडीए कानून के तहत जेल रवाना कर दिया. आरोपी के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज है. इस कार्रवाई से परिसर के नागरिकों ने राहत की सांस ली.
बंटी उर्फ भरत उर्फ राजू रामदास ठवरे (३९, भांडे प्लॉट चौक, नागपुर) यह एमपीडीए कानून के तहत जेल रवाना किये गए कुख्तात बदमाश का नाम है. आरोपी देशी कट्टे के बल पर किसी को भी धमकाना, उनसे वसूली करना, चोरी, लूटपाट, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने जैसे गंभीर अपराध नंदवन और शक्करदरा पुलिस थाने में दर्ज है. कार्रवाई करने गए पुलिस दल पर भी कई बार हमला करने का प्रयास किया. आरोपी पुलिस कर्मियों पर हमला करता था या फिर खूद आत्महत्या करने का प्रयास करता था. २६ जून २०२० को देशी कट्टे के साथ बंटी पकडा गया था. इससे पहले १४ मई २०२० को वह एक महिला के घर में अपने साथियों के साथ जबरन घूस गया था. देशी कट्टा अडाकर उसने महिला से ५ हजार रुपए की मांग की थी. उसकी अपराधिक गतिविधियों के चलते वर्ष २०११, २०१५ तथा २०१९ में विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने के बाद भी उसमें किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था. परिसर में उसकी दहशत बनी हुई थी. परिसरवासी उसके खिलाफ शिकायत देने से कतराते थे. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बंटी के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई कर उसे जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया है.

Related Articles

Back to top button