विदर्भ

माता-पिता देख रहे थे राह, घर पहुंची बेटी की लाश

दुपहिया को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, युवती की मौत

नागपुर /दि. 28– हाल ही में सरकारी नौकरी पर लगी एक युवती कार्यालय में अवकाश रहने के चलते अपने मित्र की दुपहिया पर बैठकर अपने घर जाने निकली और उसने माता-पिता को फोन करते हुए इसकी सूचना भी दी. जिसके चलते युवती के माता-पिता बडी बेसब्री के साथ अपनी बेटी के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे. परंतु उससे पहले ही बीच रास्ते में नियती अपना खेल खेल गई. जब अपने दोस्त के साथ घर लौट रही युवती की दुपहिया को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और इस हादसे में उक्त युवती की मौत हो गई. वहीं उसका मित्र रहनेवाला युवक गंभीर रुप से घायल हुआ. वहीं दूसरी ओर बेटी के घर आने की राह देख रहे माता-पिता के सामने जब ऐंबुलेंस के जरिए सफेद कपडे में लिपटा बेटी का शव पहुंचा तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. यह हादसा बुधवार की दोपहर घटित हुआ. मृतक युवती का नाम काजल देशराम भंडारकर (25, चिखली, सडकअर्जूनी, जि. गोंदिया) तथा घायल युवक का नाम कोमेश चेतराम झोडे (26, सुंदरी-परसोड, तह. साकोली, जि. भंडारा) बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के प्रादेशिक मनोरुग्णालय में नौकरी करनेवाली काजल भंडारकर नागपुर में ही किराए का कमरा लेकर रहा करती थी. बुधवार को अवकाश रहने के चलते उसने घर जाने का नियोजन किया और शाम तक घर पहुंच जाने का संदेश अपनी मां को दिया. इसी दौरान काजल का मित्र कोमेश झोडे भी किसी काम के चलते नागपुर आया हुआ था. जो काम निपट जाने के बाद अपनी दुपहिया पर सवार होकर अपने गांव जानेवाला था. ऐसे में अकेले जाने की बजाए काजल भी उसकी दुपहिया पर सवार होकर अपने घर जाने हेतु निकली, लेकिन कलमना परिसर के चिखली शहर से भंडारा रोड की ओर जानेवाले उडानपुल से गुजरते वक्त पीछे से आ रहे ट्रक ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी और हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया. इस हादसे में रोड डिवायडर पर सिर टकराने के चलते काजल भंडारकर बुरी तरह से घायल हो गई थी. साथ ही कोमेश झोडे को भी गंभीर चोटे आई थी. ऐसे में पुलिस ने दोनों को इलाज हेतु मेयो अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने काजल को मृत घोषित किया, वहीं कोमेश का इलाज शुरु किया. इस मामले में कोमेश की शिकायत के आधार पर कलमना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की. साथ ही इस दौरान इस हादसे की जानकारी काजल के परिजनों को भी दी गई. जो काजल के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस खबर के मिलते ही उन पर दुखों का पहाड टूट पडा.

Back to top button